National news, Indian Railway, ayodhya news, up news : उत्तर प्रदेश (up) के अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य करीब -करईब पूरा हो गया है। इसी दौरान अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया। इसका नया नाम अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार (27 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। बता दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना तय है।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
30 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी
30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर आसपास के जनपद के लोग भी अयोध्या आएंगे।