Kolkata news : आज के हाईटेक जमाने में सब कुछ ऑनलाइन संभव है। हर काम लोग आसानी से कर लेते हैं। यहां तक कि अब दूल्हा-दुल्हन की खोज भी ऑनलाइन होने लगी है। लेकिन, इसमें सावधानी बरतनी की जरूरत है। नहीं तो बड़ी मुसीबत आ सकती है। आनलाइन रिश्ते तय करने का ट्रेंड भी बढ़ने से इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को चपत लगा रहे हैं। वे ऐसी मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स या इंटरनेट मीडिया साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी की बात करने के साथ लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। बंगाल में कोलकाता सहित आसपास के इलाकों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़े:चिल्लाती रही लड़की, किसी ने नहीं की मदद और हत्यारे ने उतार दिया मौत के घाट
दोनों तरफ से ठगी
साइबर ठग वेबसाइट्स के माध्यम से युवक-युवतियों को संपर्क करते हैं। शातिर ठग सामने वाले के प्रोफेशन से मिलती जुलती खुद की फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपलोड कर देते हैं। जैसे इंजीनियर, डाक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, टीचर, प्रोफेसर, साइंटिस्ट, आईटी सेक्टर, बैंकिंग, ज्यूडिशियल सहित अन्य सेक्टर में खुद की प्रोफाइल बनाकर उसमें शामिल युवाओं से बातचीत शुरू करते हैं। इसके बाद गिफ्ट भेजने, तत्काल जरूरत पड़ने के बहाने मदद मांगने, ज्वाइंट निवेश करने सहित अन्य तरह का झांसा देकर ठगी को अंजाम देते हैं।
खुद को विदेश में रहने की बात करते हैं ठग
अधिकतर मामलों में ठग खुद को विदेश में रहने वाला बताते हैं। बातचीत शुरू होती है, फिर वह गिफ्ट भेजते हैं। एक दो बार गिफ्ट पहुंचता भी है। इससे सामने वाला भरोसा करने लगता है। एक दिन वह इंडिया आने की बात कहते हैं और साथ में महंगा गिफ्ट होने की बात भी बताई जाती है। अचानक फोन आता है कि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया है, छोड़ने के बदले में इतने पैसे देने होंगे। पैसे ट्रांसफर होने के बाद फोन नंबर बंद कर लेते हैं।
महिला ठाकुर की भूमिका
कुछ मामलों में सामने आया कि फिल्मी स्टाइल में साइबर ठग युवक-युवतियों को झांसा देकर शादी भी कर लेते हैं। कुछ दिन बाद ही वे पैसे और गहने लेकर फरार हो जाते हैं। इस तरह के केस में महिला ठगों की भूमिका ज्यादा होती है।