Now PM Modi talked to BJP candidate from Krishnanagar Rajmata Amrita Rai, know what he said?, Parliament election 2024, Kolkata news, West Bengal news : राज्य के कृष्णानगर सीट से BJP प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय के साथ आज प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की। उन्होंने फोन कर राजमाता अमृता रॉय से कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशाल (ED) की ओर से जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं कि गरीबों से लूटा गया पैसा उनके पास वापस आ जाए, जो भी संपत्ति और पैसा ईडी ने भ्रष्टाचारियों से जब्त किया है। बुधवार(27 मार्च) को फोन पर हुए बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक तरफ देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं। पीएम ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल में लोग परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे।
जानें कौन हैं राजमाता अमृता रॉय
बता दें कि भाजपा ने 24 मार्च को लोकसभा चुनाव की पांचवी लिस्ट जारी करते हुए पश्चिम बंगाल की राजमाता अमृता रॉय को कृष्णानगर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, महुत्रा मोइत्रा एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा। भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं, जो नदिया जिले के राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। राजमाता ने 20 मार्च को भाजपा में शामिल हुई थीं। पांच दिन बाद ही बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित कर दी। अमृता रॉय का सियासी सफर सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ शुरू होगा।