Kolkata news : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने अब नया दावा किया है। उसका कहना है कि 8 अगस्त की रात वह गलती से सेमिनार रूम में घुस गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में सीबीआई को बताया कि उसने एक मरीज की खराब हालत की वजह से डॉक्टर को खोजने की कोशिश की थी। इसी दौरान वह थर्ड फ्लोर पर स्थित सेमिनार रूम में पहुंच गया। वहां उसे ट्रेनी डॉक्टर की लाश पड़ी मिली। उसने शरीर को हिलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न देखकर घबराकर बाहर भाग गया। यह भी बताया कि भागने के दौरान किसी चीज से टकराने पर उसका ब्लूटूथ डिवाइस गिर गया। उसने यह भी बताया कि वह डॉक्टर को पहले से नहीं जानता था और उस रात अस्पताल के गेट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिससे कोई उसे रोक नहीं सका।
अब तक हो चुकी है 10 लोगों की पॉलीग्राफी जांच
बता दें कि कोलकाता के प्रेसिडेंसी जेल में 25 अगस्त को संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में सीबीआई और सेंट्रल फॉरेंसिक टीम ने संजय से तीन घंटे तक सवाल-जवाब किए। अब तक कुल 10 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एएसआई अनूप दत्ता, 4 फेलो डॉक्टर, एक वॉलंटियर और दो गार्ड्स शामिल हैं।
क्राइम सीन से की गई थी छेड़छाड़
गौरतलब है कि घटना से संबंधित वायरल हो रही तस्वीरों में घटना स्थल पर कई लोगों को दिखाया गया है, जिनमें एफएसएल स्टाफ, पुलिस अधिकारी और अन्य जांच अधिकारी शामिल हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल गई हैं, और दावा किया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग जांच के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थे। सीबीआई ने 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी। हालांकि, कोलकाता पुलिस का कहना है कि ये तस्वीरें 9 अगस्त को तब ली गईं, जब जांच पूरी हो चुकी थी और क्राइम सीन से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी।