Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद आरोपी कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम ने अंततः सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जेल से ही भेजा है। उन्होंने मंत्री पद से ही नहीं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने उनके सारे विभागों की जिम्मेदारी स्वयं ले ली थी। जेल प्रशासन के जरिए आलम ने मुख्यमंत्री को अपना त्यागपत्र भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। आलम ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का भी चयन होगा।
जल्द होगा नए मंत्री पर निर्णय
अब चम्पाई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे का एक मंत्री पद खाली हो गया है। कांग्रेस की तरफ से नए मंत्री के नाम की जल्द घोषणा होगी। 12 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा के साथ ही इसपर भी चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि चर्चा के बाद ही नए मंत्री के नाम पर कोई निर्णय हो सकेगा।
इरफान अंसारी बन सकते हैं मंत्री
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार नए मंत्रियों की रेस में जामताड़ा के विधायक डा. इरफान अंसारी, महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह सहित कुछ नामों पर चर्चा चल रही है। इसके लिए लाबिंग भी जोरशोर से जारी है। किसी वरीय विधायक को ही आलमगीर आलम के इस्तीफे से रिक्त पद पर मौका दिए जाने की पूरी संभावना है।