होम

वीडियो

वेब स्टोरी

देश में खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जताई चिंता, कहा- रोटी कपड़ा और मकान की कीमतें नियंत्रित हों

IMG 20220724 091228

Share this:

देश में लगातार बढ़ रहे खाद्य पदार्थों की कीमतों पर विपक्षी दलों के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चिंता जताई है। संघ में कहां है कि रोटी कपड़ा और मकान की कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए ताकि आम जनता का जीवन आसान हो सके। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने शनिवार को कहा कि अभी महंगाई और खाद्य कीमतों के बीच संबंध पर गंभीरता से विचार और विमर्श करने की खासा जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि खाना, कपड़ा और मकान की कीमतें नियंत्रित होनी चाहिए। क्योंकि ये लोगों के जीवन की बुनियादी जरूरतें हैं। उन्होंने भारत को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का श्रेय आजादी के बाद से अब तक की सरकारों को दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी की जरूरत की सभी चीजें सस्ती होनी चाहिए, पर इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इससे किसानों को नुकसान न उठाना पड़े।

आटा, दही जैसी चीजों पर केंद्र ने लगाया है जीएसटी

दत्तात्रेय होसबोले शनिवार को आरएसएस से संबद्ध भारतीय किसान संघ द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और भारतीय कृषि आर्थिक अनुसंधान केंद्र के साथ कृषि पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।  दत्तात्रेय की यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब आटा और दही जैसे बुनियादी जरूरत की वस्तुओं को सरकार जीएसटी के दायरे में ले आई है। वहीं देश के तमाम विपक्षी दल भी जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates