Now the rules for buying SIM cards have changed, be careful, otherwise you will face jail for 3 year, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : 2024 में स्कैम करनेवालों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी हो चुकी है। केन्द्र सरकार ने नया टेलीकम्यूनिकेशन बिल पेश कर दिया है और इस बिल में सिम कार्ड खरीदने और बेचने को लेकर कड़े नियम तय किये गये हैं। 01 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने के नये नियम लागू हो जायेंगे। अब पहले की तरह आसानी से सिम कार्ड नहीं मिलेगा। देश में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार की तरफ से नये बिल में साफ किया गया है कि अगर कोई फर्जी सिम खरीदता है, तो उसे 03 साल की जेल की सजा और 50 लाख तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
बायोमैट्रिक डिटेल होगी अनिवार्य
नये टेलीकम्यूनिकेशन बिल में टेलीकॉम कम्पनियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि सिम खरीदने वाले हर एक ग्राहक का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक तरीके से डेटा कलेक्ट किया जाये। अगर कोई फर्जी तरीके से सिम कार्ड खरीदता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
डिजिटल केवाईसी के जरिये मिलेंगे सिम
01 जनवरी 2024 से देश में सिर्फ डिजिटल केवाईसी से ही सिम मिलेंगे। इसके अलावा एक बड़ा बदलाव वेरिफिकेशन सिस्टम में भी किया गया है। सिम वेंडर्स का वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है। नये साल के बाद से किसी को भी बल्क में सिम नहीं दिये जायेंगे। हालांकि, व्यावसायिक उद्देश्य पर यह नियम नहीं लागू होगा। आपको बता दें कि सिम खरीदने और बेचने के नये नियमों के तहत अब टेलीकॉम फ्रेचाइजी, सिम डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइंट ऑफ सेल एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। अगर कोई डिलर नये टेलीकॉम नियमों की अनदेखी करता है, तो उस पर 10 लाख तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।