New Delhi news : अब आपको राजस्थान जैसलमेर सीमा पर भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) की रिट्रीट सेरेमनी का नजारा देखने को मिलेगा। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (जैसलमेर) योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बीएसएफ कर्मी हर शाम ऊंट शो और अन्य कार्यक्रमों के साथ भारतीय ध्वज को नीचे उतारेंगे।
तनोट के पास बबलियान सीमा चौकी को पहले सरकार की सीमा पर्यटन पहल के तहत 2021 में रिट्रीट समारोह के लिए विकसित किया गया था।
अब तक 70 फ़ीसदी कम पूरा
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पिछले साल सीमा पर्यटन पहल के तहत तनोट परिसर के विकास के लिए ₹17.67 करोड़ मंजूर किए थे। बीएसएफ ने अब तक 70 फीसदी काम पूरा कर लिया है। 4.57 एकड़ में फैले परिसर में 434 वर्ग मीटर का कैफेटेरिया, 183 वर्ग मीटर का वीआईपी ब्लॉक, एक स्मारिका दुकान और एम्फीथिएटर के साथ एक शौचालय ब्लॉक भी शामिल होगा।