National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Odd-Even In Delhi, highly pollution level in New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है।यह ऑड-ईवन 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू रहेगा। केजरीवाल सरकार के निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इस दौरान दिल्ली में किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा। इसके अलावा दिल्ली में अब 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी।
किस दिन चलेंगी कौन सी गाड़ियां?
इस बाबत दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि ”वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगी। एक सप्ताह के ऑड-ईवन की प्रदूषण की स्थिति होगी उसकी समीक्षा करके आगे कि रणनीति बनाई जाएगी। ऑड- ईवन के दौरान ऑड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां (जिनके अनत में ये नंबर हैं) वहीं चलेंगी। ईवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर हैं वो गाड़ियां चलेंगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग जिसमें ट्रांसपोर्ट विभाग व दिल्ली पुलिस भी शामिल हैं, उनकी बैठक 7 नवंबर को होगी। मंत्री ने कहा की समीक्षा के बाद स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार इस मामले में निर्णय लेगी।