होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पति पर हाथ उठाया तो पंचों ने महिला का सिर मुंडवाया, दी पूरे गांव को मांस खिलाने की सजा

IMG 20240826 WA0002 1

Share this:

Odisha news : अलग-अलग समाज की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं, नियम-कानून हैं, दंड के प्रावधान हैं। आज चर्चा ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित जाममाल पंचायत की। यहां एक पति पर हाथ उठाना पत्नी को काफी महंगा पड़ा। पंचों ने इसे अक्षम्य अपराध करार दिया। भरी पंचायत में उसका सिर मुंडवाया। धमकी दी गई कि अगर वह समाज से बहिष्कृत होना नहीं चाहती है तो उसे पूरे गांव को मांस का भोज देना होगा। पंचों डर से उसने ऐसा भी किया। 

रुष्ट पति ने ही समाज में रखी हाथ उठाने की बात

दरअसल, किसी बात को लेकर आठ अगस्त को महिला का उसके पति महेंद्र किसान के साथ झड़प हो गई तो महिला ने पति पर हाथ उठा दिया। इससे क्षुब्ध पति इस मामले को अपने समाज के समक्ष रखा। फिर नौ अगस्त को समाज के तथाकथित गणमान्य लोगों के साथ पंचों की बैठक हुई। जहां सजा मुकर्रर की गई और समाज के प्रमुख नवीन पिंग, पवित्र पिंग और शत्रुघ्न किसान के सामने सुशांत किसान ने महिला का सिर मुंड डाला। 

तमिलनाडु से लौटे पुत्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति समेत चार गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु से लौटे पुत्र ने लैयकरा थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति महेंद्र किसान सहित नवीन पिंग, शत्रुघ्न किसान और सुशांत पिंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates