Odisha News : जरा सोचिए, आप लेटे-लेटे मोबाइल देख रहे हों और अचानक आपके मैसेज बॉक्स में धनवर्षा हो जाए, वह भी किसी राष्ट्रीय बैंक की अधिकृत शाखा से तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी। जी हां, आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। आपकी आंखें चौंधियां उठेंगी। गत बुधवार की रात कुछ ऐसा ही हुआ, ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के आली थाना क्षेत्र स्थित बाटीपड़ा गांव में। यहां के लगभग 300 ग्रामीणों के बैंक खाते में अचानक पांच हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक आने का मैसेज आया। अब कैसे जल्द से जल्द सुबह हो और वे बैंक तक की दौड़ लगाए, सोच ग्रामीण करवट बदलते रहे। फिर क्या हुआ, आगे पढ़िए…
बैंक में अचानक उमड़ आई भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस
जिन-जिन ग्रामीणों के खाते में रुपये आने के मैसेज पहुंचे थे, गुरुवार की सुबह एक-एककर वे वहां पहुंचने लगे। बाटीपड़ा स्थित कलिंग ग्रामीण बैंक की शाखा में अचानक उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ देखकर उसे नियंत्रित करने के लिए बैंक प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद खातों की जांच कर कई खाताधारकों को राशि दी गई। इस बीच नकदी समाप्त हो गई। इसके बाद शुक्रवार की भी सुबह खाताधारक उमड़ पड़े। इधर, बैंक अधिकारियों ने कहा कि जबतक खाताधारकों के खाते में आई राशि के स्रोत का पता नहीं चल जाता, रुपये नहीं दिए जाएंगे। इसपर कुछ ग्राहकों ने आपत्ति जताई कहा कि बैंक प्रबंधन भेदभाव कर रहा है। कुछ लोगों को पैसे दिए गए तो कुछ को लोग लौटा दिए गए।
आखिर पैसे आए कहां से, पड़ताल में जुटा बैंक
बैंक के प्रबंधक प्रताप प्रधान के अनुसार यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पैसे कहां से आए हैं। ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की हो सकती है। जांच के बाद ही खाताधारकों को संबंधित राशि दी जाएगी। जहां तक कुछ लोगों को राशि दिए जाने की बात है तो उनके खाते में पूर्व से ही पर्याप्त राशि थी, उन्हें ही भुगतान किया गया है। जिनके खाते में कुछ ही रुपये थे और अचानक हजारों रुपये आ गए, उनकी जांच की जा रही है।