National News Update, Patna, Ex Railway Minister Lalu Prasad Raised Question On PM Modi: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को लेकर देश के पूर्व रेलमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सवाल पूछा है कि इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन है? लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। लालू प्रसाद ने ट्वीट किया, इस देश का रेलमंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता, लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है, यह सब जानते हैं।
उन्होंने सवाल करते हुए आगे लिखा, इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन? उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मरे लोगों के प्रति संवेदना
लालू प्रसाद ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है। उन्होंने कहा, बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है। रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।