Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Odisha : कटक में पुल का एक हिस्सा टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत, मलबे में फंसे हो सकते हैं कुछ लोग मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

Odisha : कटक में पुल का एक हिस्सा टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत, मलबे में फंसे हो सकते हैं कुछ लोग मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

Share this:

ओडिशा के कटक में बुधवार को पुल का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति जख्मी है। इसके अलावा धराशायी हुए पुल के मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मामले में जांच के निर्देश भी दिए और घायलों को उचित उपचार मुहैया कराने को कहा है। दूसरी ओर कटक के जिलाधिकारी भबानी शंकर चयानी ने कहा, ‘इस घटना की जांच होगी और कसूरवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये मुआवजे पर देने का एलान किया है।

राहत और बचाव कार्य जारी

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद आपदा प्रबंधन की पूरी टीम भी वहां पहुंच गई और टूट कर गिरे पुल के मलबे को हटाने में जुट गई। राहत और बचाव कार्य में लगी टीम ने मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला। इसमें से दो लोग मृत मिले, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में मरने वाले दो लोगों की पहचान उजागर नहीं हो पाई थी।

Share this: