Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…उधर बागेश्वर बाबा पहुंचे अपने धाम, इधर पटना में कट गया चालान, अब तो…

…उधर बागेश्वर बाबा पहुंचे अपने धाम, इधर पटना में कट गया चालान, अब तो…

Share this:

Bihar Update News, Patna, Bageshwar Baba, Violation Traffic Rule, Fine 1000 Rupees: बिहार में पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने घर चले गए, लेकिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में वे मध्य प्रदेश के जिस वाहन पर सवार थे, उसका चालान कट गया है।

मनोज तिवारी भी आए लपेटे में

पुलिस के मुताबिक, सांसद मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री ने 13 मई को पटना हवाई अड्डे से गांधी मैदान जाने के क्रम में सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इस मामले में अब जांच पूरी होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 1000 रुपए का चालान काटा गया है।

कार मालिक के नाम कटा है चालान

चालान उस कार मालिक के नाम से काटा गया है, जिस पर ये लोग सवार थे। बताया जाता है कि यह कार मध्य प्रदेश की है। कई तस्वीर और वीडियो देखने के बाद यातायात पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि कार चालक मनोज तिवारी और बगल की सीट पर बैठे धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधा था।
उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा कहने के लिए 13 मई को यहां पहुंचे थे। पटना हवाई अड्डे से वे सीधे गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल गए थे।

Share this: