Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सिर्फ आधा प्रतिशत मतों ने बढ़ाया सीटों का फासला

सिर्फ आधा प्रतिशत मतों ने बढ़ाया सीटों का फासला

Share this:

Mumbai news, Maharashtra news : लोकसभा चुनाव में कभी-कभी अधिक मेहनत करने पर कम सीटें हासिल होती हैं, तो कभी-कभी कम मेहनत करने पर अपेक्षा से अधिक सीटें हासिल हो जाती हैं। महाराष्ट्र में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को 43.91 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि हमें 43.60 प्रतिशत मिले। सिर्फ आधा प्रतिशत से कम वोट की वजह से महाविकास आघाड़ी को 30 सीटें मिलीं और हमें 17 सीटें ही मिल सकी हैं। इसी तरह वोटों में भी मामूली अंतर भी सीटों की संख्या को प्रभावित करता है। चुनाव में सामयिक मुद्दे ज्यादा असरदार होते हैं। इन मुद्दों से अगर समय रहते निपट लिया गया, तो इनसे होनेवाले नुकसान कम होते हैं, अगर ध्यान नहीं दिया, तो नुकसान अधिक होता है।

Share this: