Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ONOE : अब देश में अचानक उठ गया ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का शोर, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता…

ONOE : अब देश में अचानक उठ गया ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का शोर, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता…

Share this:

National News Update, New Delhi, One Nation, One Election, Committee Constituted In Chairmanship Of Ex. President Ramnath Kovind : मोदी सरकार एक दिन पहले रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा कर देती है। अगले ही दिन वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया जाता है। अभी 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी जी कब-कब क्या-क्या घोषणा कर दें, इसकी भनक तक शायद किसी को ना लगे। 

क्या करेगी कमेटी

यह कमटे सभी कानूनी पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगी। साथ ही यह कमेटी लोगों से ‘एक देश, एक चुनाव’ पर राय भी लेगी। ‘एक देश, एक चुनाव’ का मतलब यह है कि देश में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेठी में और किसे-किसे शामिल किया जाएगा। इस सबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कमेटी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के बारे में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी।

संसदीय कार्य मंत्री की भी सुनिए

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी तो समिति बनी है, इतना घबराने की बात क्या है? समिति की रिपोर्ट आएगी, फिर पब्लिक डोमेन में चर्चा होगी। संसद में चर्चा होगी। घबराने की बात क्या है? बस समिति बनाई गई है, इसका अर्थ यह नहीं है कि यह कल से ही हो जाएगा।

Share this: