Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच चल रहे युद्ध का 11 मार्च को 16वां दिन है। अभी युद्ध के समाप्त होने के आसार कम दिख रहे हैं, पर आक्रामकता की रफ्तार थोड़ी कमजोर जरूर हुई है। इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है। इस क्रम में पूर्वोत्तर यूक्रेन (Ukraine) के सूमी शहर में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया (Air India) का एक विमान 11 मार्च को सुबह पोलैंड के रेज़ज़ो से दिल्ली पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान 10 मार्च को रात करीब 11.30 बजे (आईएसटी) रेज़ज़ो से रवाना हुई थी और 11 मार्च को सुबह 5.45 बजे दिल्ली में उतरी।
आज आएगी एक और फ्लाइट
यूक्रेन के सूमी से निकाले गए 600 भारतीयों छात्रों को वापस लाने के लिए भारत ने अपनी तीन फ्लाइट्स पोलैंड भेजी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक और उड़ान दिल्ली में शीघ्र पहुंचने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, पहली उड़ान पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए है। दूसरी फेलाइट चौथे और पांचवे वर्ष के छात्रों के लिए है। तीसरी उड़ान पांचवें और छठे वर्ष के छात्रों के साथ उन लोगों के लिए है जिनके पास पालतू जानवर हैं या अन्य वो लोग जो वहां बाकी रह गए हैं।