Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

OPERATION GANGA : 119 भारतीयों और 27 विदेशियों को लेकर इंडिया पहुंचा IAF का विमान,रोमानिया…

OPERATION GANGA : 119 भारतीयों और 27 विदेशियों को लेकर इंडिया पहुंचा IAF का विमान,रोमानिया…

Share this:

Russia(रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 10 मार्च को युद्ध का 15 वां दिन है। युद्ध जारी है। इस बीच लगातार वहां फंसे भारतीयों को भारत लाने के लिए ऑपरेशन गंगा भी सक्रिय है। 10 मार्च को इंडियन एयर फोर्स का विमान 119 भारतीयों और साथ ही 27 विदेशियों को लेकर रोमानिया (Romania) की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) से सुबह यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन (Hindon Air Force Station) पर उतरा।

इंडियन एयर फोर्स की 17वीं उड़ान

सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) पर 24 फरवरी से शुरू हुए रूस के सैन्य हमले के कारण ये भारतीय एवं विदेशी नागरिक युद्धग्रस्त देश में फंसे हुए थे। यूक्रेन से लोगों को निकालने के लिए संचालित की गई कि यह वायुसेना की 17वीं उड़ान थी।

24 फरवरी से बंद है यूक्रेन का हवाई क्षेत्र

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद है. ऐसे में भारत रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहा है। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना का सी-17 सैन्य परिवहन विमान 10 मार्च को को सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर हिंडन वायु सेना स्टेशन पर उतरा। वायु सेना स्टेशन पर विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन ने भारतीयों एवं विदेशियों का स्वागत किया।

Share this: