Russia (रूस) और Ukraine के बीच चल रही जंग के छठे दिन 1 मार्च को सुबह ऑपरेशन गंगा के तहत 182 भारतीय नागरिकों को लेकर इंडियन फ्लाइट यूक्रेन से मुंबई पहुंची। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भारतीय नागरिकों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
सभी को मंत्री ने दी तसल्ली
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, “आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्रों को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। मैंने सभी का स्वागत किया है। सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे, मैंने सभी को तसल्ली दी कि आप सब सुरक्षित यहां पहुंच चुके हैं।”
सबको जल्द निकालें सुरक्षित
यूक्रेन से आई भारतीय छात्रा निशी ने कहा, “वहां पर बहुत बुरी हालत है, अभी भी काफी बच्चे वहां पर फंसे हुए हैं और हम उम्मीद कर रहें कि जैसे भारत सरकार ने हमारे लिए सब कुछ किया और वहां से सुरक्षित निकाला, वैसे ही उन्हें भी सुरक्षित निकालें।”