National News Update, Delhi, Go First Airline To Pay Back Money : सिविल एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए (DGCA) ने गो फर्स्ट (Go First) को निर्देश दिया है कि वह उन यात्रियों के पैसे लौटाए जिनकी फ्लाइट्स बैंकरप्ट एयरलाइन ने कैंसल कर दी है। उधर एयरलाइन की ओर से 9 मई तक सारी उड़ानों को कैंसिल किया गया है और आगे 15 मई तक कोई टिकट बुकिंग भी नहीं होगी। सूत्र बताते हैं कि कंपनी को यात्रियों को 350 करोड़ रुपये की रकम वापस करनी है। हालांकि, डीजीसीए ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि गो फर्स्ट ने उसे सूचित किया है कि उन्होंने 15 मई 2023 तक फ्लाइट्स के टिकटों की बिक्री सस्पेंड कर दी है।
इंसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू करने का आग्रह
वाडिया परिवार के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी ने एनसीएलटी की मुंबई पीठ के समक्ष आवेदन देकर इंसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू करने का आग्रह किया है। एयरलाइन के वकीलों ने मामले पर कोई फैसला आने तक एयरक्राइफ्ट सहित कंपनी के एसेट्स को लेकर अंतरिम मोरेटोरियम का आग्रह किया है।
एयरलाइन ने यात्रियों को दिया भरोसा
Go First ने कहा है, “हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि ऑपरेशनल वजहों से गो फर्स्ट की नौ मई 2023 तक की फ्लाइट्स रद्द हो गई है। उड़ानों को रद्द किए जाने से होने वाली असुविधा को लेकर हम क्षमा प्रार्थी हैं। आपके भुगतान के ओरिजिनल मोड में जल्द ही फुल रिफंड इश्यू किया जाएगा। हम मानते हैं कि फ्लाइट को कैंसल किए जाने से आपकी यात्रा की योजनाएं प्रभावित हुई हैं और हम हरसंभव मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”