Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोकसभा चुनाव 2024 में विजय हासिल करना ही हमारा लक्ष्य :मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकसभा चुनाव 2024 में विजय हासिल करना ही हमारा लक्ष्य :मल्लिकार्जुन खड़गे

Share this:

Our aim is to win the Lok Sabha elections 2024, Mallikarjun Kharge, National top news, new Delhi top news : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें आगामी लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के उद्देश्य से आगे बढ़ना होगा। खड़गे ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और राज्यों में कांग्रेस विधानसभा दल के नेताओं की बैठक के दौरान कहा कि इस बैठक का एजेंडा 2024 के लोक सभा चुनाव में विजय सुनिश्चित करने और भारत न्याय यात्रा की विस्तार से तैयारी करनी है। हमारे लिए दोनों की सफलता जरूरी है, इसलिए हम सबको इस बीच में काफी समय देना है और चर्चा करना है।

‘हैं तैयार हम’ रैली बहुत शानदार रही

खड़गे ने कहा कि 19 दिसम्बर, 2023 को दिल्ली में आईएनडीआईए गठबंधन की चौथी बैठक में सीट-बंटवारे, ईवीएम और सारे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए हमारी नेशनल अलाएंस कमेटी राज्य इकाइयों के साथ चर्चा कर रही है। देश भर में 8-10 बड़ी आम बैठकें हमें मिल कर करनी हैं। 21 दिसम्बर को हमारी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। 28 दिसम्बर को नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर हमारी ‘हैं तैयार हम’ रैली बहुत शानदार रही।

पार्टी संगठन को मजबूत करने को कई काम किये गये

खड़गे ने कहा कि 2024 के चुनावों से पहले, पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कई जरूरी काम किये गये हैं। ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान भी शुरू किया गया है। महासचिवों और इन्चार्ज की जिम्मेदारियां तय हो गयी हैं। घोषणा पत्र समिति बनायी गयी है। लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को तैयार करने के लिए पिछले कुछ महीनों में हम लोगों ने 28 राज्यों के नेताओं के साथ विस्तार से बैठक की है। रात दिन श्रम करके 2024 के लोक सभा के चुनावों में हम लोग वैकल्पिक सरकार देने में सक्षम होंगे। जहां हम कमजोर हैं, वहां कुछ खास जनाधार वाले लोगों और सीटों की पहचान होनी चाहिए। खड़गे ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी आवाज पूरी ताकत से उठानी है। कांग्रेस के कैडर इसे सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगायेंगे।

Share this: