Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राम मंदिर को लेकर ओवैसी ने नौजवानों को भड़काया, कहा- हमने अपनी मस्जिद खो दी, आप मस्जिदों को…

राम मंदिर को लेकर ओवैसी ने नौजवानों को भड़काया, कहा- हमने अपनी मस्जिद खो दी, आप मस्जिदों को…

Share this:

Owaisi provoked the youth regarding Ram Mandir, said- We have lost our mosque, you can destroy the mosques, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है।  राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं। इसे लेकर देश में राजनीति भी खूब हो रही है। इसी बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नौजवानों को भड़काने वाला बयान दे दिया है।  उन्होंने कहा कि नौजवानों, मस्जिदों को आबाद रखो।  नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूं हमारी मस्जिद हमने को दी और वहां क्या किया जा रहा है, आप देख रहे हैं। नौजवानों, क्या हमारे तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती। ‘

 अपनी मस्जिदों को आबाद रखो

ओवैसी ने अपने भाषण को एक्स पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि नौजवानों अपनी मिल्ली हमियत और ताक़त को बरक़रार और मस्जिदों को आबाद रखो। कहीं ऐसा ना हो के हमारी मस्जिदें छीन ली जायें। उन्होंने अपने भाषण में मुस्लिम समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान सोचेगा कि उसे किस तरह खुद को अपने घर-परिवार को और मोहल्ले को बचाना है। एकजुटता एक ताकत है। इसलिए हमें एकजुट रहना है।

 और मस्जिदों को छीनने की साजिश रची जा रही है

उन्होंने कहा कि जहां 500 साल हमने बैठकर कुरान- ए- करीम का जिक्र किया हो, आज वह स्थान हमारे हाथ से निकल गया है। नौजवानों, क्या तुमको नहीं दिख रहा कि और तीन-चार मस्जिदों को लेकर साजिश रची जा रही है। इनमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है।  उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत के बाद हमने एक हमारा मुकाम पैदा किया है। आपको इन चीजों पर गौर करने की खास तौर पर जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप अपनी ताकत को कायम रखिए। साथ ही साथ अपनी मस्जिदों को भी आबाद रखिए। कहीं ऐसा ना हो कि ये मस्जिदें भी हमसे छीन ली जाएं। उन्होंने साफ तौर पर नौजवानों से कहा कि अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचे कि किस ढंग से मुझे अपने आप को, अपने खानदान को, अपने शहर को अपने मोहल्ले को बचाना है। 

Share this: