Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, उसके परमाणु बम हम पर भी गिरेंगे : फारूक अब्दुल्ला

पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, उसके परमाणु बम हम पर भी गिरेंगे : फारूक अब्दुल्ला

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Jammu and Kashmir news : पूर्व मुख्यमंत्री व नेकां के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान ‘पीओके का भारत में विलय होगा’ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास परमाणु बम भी हैं, जो हम पर ही गिरेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं, तो इस सम्बन्ध में आगे बढ़ना चाहिए कि उन्हें कौन रोक रहा है और फिर हम भी रोकनेवाले कौन होते हैं? लेकिन, यह याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। पाक के पास भी परमाणु बम हैं और वह परमाणु बम जम्मू-कश्मीर यानी हम पर ही गिरेगा।

दूसरी ओर, अब्दुल्ला के बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा को पहले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र की सभी समस्याओं को हल करने की जरूरत है और कोई भी उन्हें पीओके को भारत में विलय करने से नहीं रोक रहा। पहले क्षेत्र की सभी समस्याओं को हल करने की जरूरत है।

इनसेट

फारूक अब्दुला के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा

इंडी गठबंधन के नेता हैं पाकिस्तान परस्त

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें पाकिस्तान परस्त बताया है। सोमवार को भाजपा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब तक पाकिस्तान के कुछ चरमपंथी नेता कभी-कभी कहते थे कि उनके पास परमाणु बम है। लेकिन, आज एक वरिष्ठ इंडी गंठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी यही कहा है। साफ है, इंडी गठबंधन के नेताओं पर पाकिस्तान की छाप है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कहते हैं कि भाजपा और मोदी को जाना चाहिए। पंजाब के पूर्व सीएम पुंछ पर चरणजीत सिंह चन्नी का बयान पाकिस्तान की करतूतों को छिपाने की कोशिश करते हैं। शशि थरूर ने एक बांग्लादेशी दैनिक में लेख लिखा कि मोदी को जाना होगा और वह कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहते हैं। यह पाकिस्तान की भाषा है। प्रधानमंत्री ने सही कहा कि इंडी गठबंधन के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। इंडी गठबंधन के नेताओं पर पाकिस्तान की छाप है।

Share this: