Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Panchayat Elections : बंगाल में अभी 3 जिलों में 20 बूथों पर फिर होगा मतदान, तारीख की घोषणा…

Panchayat Elections : बंगाल में अभी 3 जिलों में 20 बूथों पर फिर होगा मतदान, तारीख की घोषणा…

Share this:

West Bengal Update News, Kolkata, Again Voting On 20 Booths In 3 Districts  : पश्चिम बंगाल अभी पंचायत चुनाव का दौर पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है रिपोलिंग का कंडीशन बना हुआ है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्य के तीन जिलों के 20 बूथों पर नए पुनर्मतदान कराए जाएंगे। गत 8 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए इन बूथों पर मतदान हुआ था। राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के अनुसार, नए सिरे से मतदान की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इन बूथों पर नए सिरे से मतदान होगा। आयोग ने जिन 20 बूथों पर ताजा मतदान का आदेश दिया है, उनमें हावड़ा जिले के 15, उत्तर 24 परगना जिले के चार और हुगली जिले का एक बूथ शामिल है।

काउंटिंग के दिन मिली थी शिकायत

आयोग के सूत्रों ने बताया कि 11 जुलाई को मतगणना के दिन इन बूथों से मतपत्रों की चोरी या नष्ट होने की शिकायतें मिली थीं।

एक मामले में, उत्तर 24 परगना के हाबरा से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार महादेव माटी को उस समय मतपत्र निगलते देखा गया, जब वह आखिरी दौर की गिनती में माकपा के उम्मीदवार से पीछे चल रहे थे। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, “आयोग ने मामले की जांच की और ऐसे मामलों में लगाए गए आरोपों को सही पाया। इसलिए, उसने इन 20 बूथों के लिए नए सिरे से मतदान का आदेश दिया है।” इस बीच, मतपत्रों को नष्ट करने से जुड़े एक मामले में न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनावों में जीत पांच साल की सुनिश्चित नौकरी और आय के बराबर लगती है और इसलिए इस पर इतनी हिंसा और रक्तपात होता है।

Share this: