पंजाब से एक बुरी खबर आई है। पटियाला में अज्ञात अपराधियों ने कब्बडी खिलाड़ी और कब्बडी क्लब के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब में पिछले एक माह में यह तीसरा मौका है, जब कब्बडी खिलाड़ी को निशाना बनाया गया है। पंजाब पुलिस इसे गैंगवार की बजाए निजी रंजिश का मामला मान रही है।
समझौता करवाने गये थे
जानकारी केएल अनुसार बहादुरगढ़ (पटियाला) निवासी धर्मेंद्र सिंह कब्बडी खिलाड़ी थे। वह हर साल कब्बडी टूर्नामेंट करवाते थे। वह पटियाला में कब्बडी एसोसिएशन के प्रधान भी थे। मंगलवार की रात धर्मेंद्र किसी झगड़े का समझौता करवाने के लिए गये थे। इस दौरान दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी और गोली लगने से उनकी मौत हो गई। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पटियाला के एसपी सिटी हरपाल सिंह के अनुसार यह मामला गैंगवार की बजाए आपसी रंजिश का लगता है। जिस जगह घटना हुई है वहां सीसीटीवी लगे हुए है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक माह में ऐसी तीसरी घटना
आपको बता दें कि पंजाब में एक माह के अंदर कब्बडी खिलाड़ियों पर हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले जालंधर और मोगा में खिलाड़ियों की हत्या हो चुकी है। दो दिन पहले गुरदासपुर में चार लोगों की हत्या की जा चुकी है।
पंजाब में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर पंजाब सरकार को घेरते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कभी गुजरात तो कभी हिमाचल में वोट मांग रहे हैं। पंजाब में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। मुख्यमंत्री एक माह से भी कम के कार्यकाल के दौरान ज्यादातर बाहर ही रहे हैं।