Parliament election 2024, This time, elderly people above 85 years of age can vote from home, disabled people will also get this facility, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र के वृद्ध और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग व्यक्ति घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। ऐसी सुविधा लोकसभा चुनाव में पहली बार दी जा रही है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम विकल्प चुनने के लिए फार्म 12 डी ऐसे व्यक्तियों के घर भेजेंगे। यदि वे घर से मतदान करने का विकल्प चुनते हैं, तो हम उनके लिए उनके घर पर मतदान कराएंगे।
85 साल से अधिक आयु के 85 लाख वोटर
आयोग इस प्रक्रिया को इससे पहले भी पायलट प्रयोग के तहत देश के कुछ हिस्सों में विधानसभा चुनावों में आजमा चुका है। लेकिन यह पहली बार है कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक भारत में 85 साल से अधिक आयु के 85 लाख वोटर हैं। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 88.4 लाख है। देश में 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 21.18 लाख है। देश में 97.8 करोड़ कुल मतदाताओं में से 49.72 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं।