Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Parliament election 2024 : टीडीपी ने आंध्र प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान

Parliament election 2024 : टीडीपी ने आंध्र प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान

Share this:

TDP announces candidates for 13 Lok Sabha seats of Andhra Pradesh, Andhra Pradesh news, Hyderabad : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की प्रमुख राजनीतिक पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अमरावती में आंध्र प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जन सेना के साथ गठबंधन करने वाली टीडीपी 25 लोकसभा सीटों में से 17 पर लड़ रही है।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ यह भी कहा कि टीडीपी ने आंध्र प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी उसी को चुनावी मैदान में उतारेगी, जो संसद में प्रदेश के हित को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपने नेताओं के लिए समर्थन की अपील की है।

टीडीपी ने श्रीकाकुलम लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री किंजरापु येरार्नायडू के बेटे और मौजूदा सांसद किंजरापु राम मोहन नायडू को और विजयवाड़ा से टीडीपी के उम्मीदवार केसिनेनी शिवनाथ को उतारा है। गुंटूर लोकसभा सीट से टीडीपी ने डी. पेम्मासानी चन्द्रशेखर को और मथुकुमिल्ली भारत को विशाखापट्नम से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

अन्य लोकसभा उम्मीदवार गंती हरीश मधुर (अमलापुरम), पुट्टा महेश यादव (एलुरु), लावु श्री कृष्ण देवरायलू (नरसारावपेट), टी कृष्णा प्रसाद (बापटला), वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी (नेल्लोर), दग्गुमल्ला प्रसाद राव (चित्तूर), बालुसुपति नागराजू (कुर्नूल), ब्रेडेड्डी शबरी (नंदयाल) और बीके पार्थसारथी (हिंदूपुर) हैं।

Share this: