सोमवार को मतदान केन्द्र पर मौजूद रहेंगे बीएलओ, सोशल मीडिया पर भी “आई एम वेरीफाइड वोटर” अभियान चलेगा
Parliament election: Campaign to check names in voter list will start from tomorrow, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के निर्देश पर सोमवार से पूरे राज्य भर में मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर सोमवार को सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को बूथ पर रहने के निर्देश जारी किये गये हैं। आम लोगों से अपील की जा रही है कि बूथ पर पहुंच कर मतदाता सूची में अपना नाम जाकर जरूर चेक कर लें। कई बार देखने में आता है कि किसी विसंगतिवश नाम कट जाता है, किन्तु मतदाता इससे अनभिज्ञ रहते हैं। ऐसी स्थिति में मतदान के दिन ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
ऐसे अपना नाम सत्यापित करवाएं
इसलिए जो लोग अपना नाम चेक करने के लिए सोमवार को बूथ नहीं जा सकते हैं, वे कम से कम इतना कार्य जरूर करें कि गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसमें अपना नाम जरूर सत्यापित कर लें। किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ को बतायें या निर्वाचन हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर कॉल करें। अपना नाम सत्यापित करने के उपरांत मतदाता इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी जरूर कर दें कि उन्होंने अपना नाम चेक कर लिया है, ताकि उनसे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें।
इस दौरान उनसे अपनी पोस्ट में हैशटैग #IamVerifiedVoter का भी प्रयोग करने की अपील की गयी।