Parliament News : पार्लियामेंट के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की मांग को लेकर सस्पेंड देश के विभिन्न दलों के 24 सांसद 27 जुलाई को रातभर संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के सामने धरने पर बैठे रहे। इन सांसदों के खाने-पीने समेत जरूरी सुविधाओं का इंतजाम विपक्षी पार्टियों की ओर से किया गया। सांसदों का धरना 27 जुलाई को दिन में 11 बजे शुरू हुआ। यह 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक चलेगा। धरने में शामिल कुछ महिलाएं और बुजुर्ग सांसद शिफ्ट में इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। सांसदों का यह प्रदर्शन 50 घंटे का है।
ब्रेकफास्ट DMK, लंच तृणमूल और डिनर…
मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार 28 जुलाई यानी आज धरने पर बैठे सांसदों के ब्रेकफास्ट की जिम्मेदारी DMK ने ली है। लंच तृणमूल कांग्रेस और डिनर आम आदमी पार्टी की ओर से कराया जाएगा। 27 जुलाई को DMK सांसद तिरुचि शिवा ने धरने पर बैठे सांसदों को ब्रेकफास्ट में डोसा खिलाया। फू़ड रोस्टर में दही-चावल से हलवे तक शामिल रहा। डिनर का आयोजन तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया गया था।