Parliament News : राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने के बाद विवादों में घिरे पश्चिम बंगाल के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी माफी मांगने को तैयार हो गए हैं। मीडिया के बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अपनी गलती मानते हैं, लेकिन वो इस बारे में सिर्फ राष्ट्रपति से ही माफी मांगेंगे। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति से समय मांगा है और वो उनसे जल्द ही मिलकर इस बारे में बात करेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे। अधीर रंजन ने अपनी सफाई में कहा कि हिन्दी कम जानने की वजह से उनसे ये गलती हुई।
सोनिया गांधी का नाम न घसीटें
गौरतलब है कि मॉनसून सत्र में कार्यवाही के दौरान हंगामा उस वक्त बढ़ गया, जब अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का प्रयोग कर दिया। उनके बयान के बाद दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की। इस प्रकरण में सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद अधीर रंजन ने भाजपा से अपील की कि इस पूरे मामले में वे सोनिया गांधी का नाम न घसीटें। यह मानवीय भूल उनसे हुई है। इसमें सोनिया गांधी की कोई गलती नहीं है।