Parliament (संसद) का बजट सत्र (Budget session) 7 अप्रैल को ही खत्म हो जाएगा। तय समय (Fixed time) से एक दिन पहले ही संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक 8 अप्रैल को दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की जानी थी। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि लंच के बाद दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए कल स्थगित कर दिया जाएगा।
पहले के 5 सत्रों में भी ऐसा ही हुआ
बता दें कि इससे पहले के पांच संसद सत्र भी तय समय से पहले ही समाप्त किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस सत्र में जिन विधेयकों को पारित किया जाना था, उन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति बन गई है। ये बिल पास किए जा चुके हैं। अब कोई बड़ा संसदीय एजेंडा नहीं बचा है। इसलिए समय से पहले ही को खत्म किया जा रहा है।’
विपक्ष का है यह आरोप
विपक्ष का आरोप है कि सत्र को इसलिए जल्दी खत्म किया जा रहा है, ताकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा न उठाया जा सके। इसी मुद्दे की वजह से राज्यसभा में हंगामा होता था। बता दें कि दोनों सदनों में महत्वपूर्ण वित्त विधेयक और अन्य विधेयक पारित हो गए हैं। आज दोनों सदनों में क्रिमिनल आइडेंटिफिकेशन अमेंडमेंट बिल भी पास हो गया।