Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रिलायंस फ़ाउंडेशन और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच साझेदारी, 05 लाख युवाओं को होगा फायदा 

रिलायंस फ़ाउंडेशन और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच साझेदारी, 05 लाख युवाओं को होगा फायदा 

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : रिलायंस फ़ाउंडेशन और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने एक साझेदारी की नींव रखी है। इसमें 5,00,000 भारतीय युवाओं के लिए भविष्य में काम आनेवाले कौशलों (फ्यूचर-रेडी स्किल्स) पर आधारित कोर्स बनाये जायेंगे। इस साझेदारी में पाठ्यक्रम विकास और युवाओं की क्षमता निर्माण के साथ एडटेक, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), पर्यावरण स्थिरता, नीति-विश्लेषण, और ऐसे बहुत से क्षेत्रों को ध्यान में रखा जायेगा।  उम्मीद है कि रिलायंस फाउंडेशन के ‘डिजिटल-फॉरवर्ड एप्रोच’ के चलते ऐसे युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल होगी जो भविष्य में काम आनेवाले नये करियर में रुचि रखते हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “भारत – कौशल, पुनःकौशल और कौशल उन्नयन के मंत्र को अपना कर अब किसी से रुकनेवाला नहीं है। स्किलिंग ईकोसिस्टम में विभिन्न डिजिटल सेवाओं के इस्तेमाल से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर युवा को अपने कौशल के विकास के लिए सुविधाएं कहीं भी और कभी भी उपलबद्ध हों। जिस तरह प्रौद्योगिकी, स्केल, सम्पोषणीयता, के साथ भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है, इससे भारतीय कार्यबल न केवल देश की मांग की पूर्ति करेगा बल्कि विश्व स्तर पर भी नये बेंचमार्क स्थापित करेगा।”

इस स्ट्रेटेजिक साझेदारी पर रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा, “भारत में दुनिया की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या है, और यह हमारा प्रयास है कि हम उन्हें ‘फ़्यूचर-रेडी’ स्किल्स के साथ तैयार करें। रिलायंस फाउंडेशन में हम मानते हैं कि यह साझेदारी उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक अनोखी पहल है। एनएसडीसी के साथ यह साझेदारी, युवाओं के कौशल विकास में मदद करेगा, ताकि वे बदलती कार्य-प्रणालियों और अवसरों के साथ योजना बना सकें। रिलायंस फाउंडेशन और एनएसडीसी समान दृष्टिकोण और उद्देश्य के साथ युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए साथ आगे आये हैं।” 

उच्च-गुणवत्ता के साथ पाठ्यक्रम का डिज़ाइन और विकास; छात्रों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराना; प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण; सहयोगियों का सहयोग; ए.आई. सहायक ऑनलाइन मूल्यांकन, प्रमाणपत्र और उद्योग आधारित प्लेसमेंट्स, जैसे कार्यक्रम इस साझेदारी का अभिन्न हिस्सा हैं। रिलायंस फाउंडेशन उपेक्षित और युवाओं को बेहतर जीविका और नये अवसर प्रदान करने का काम कर रही है। एनएसडीसी के साथ यह साझेदारी उसी दिशा में एक और कदम है।

Share this: