National News Update, Jammu Kashmir, Ex. CM Mahabuba Mufti Daughter Got Regular Passport For 10 Years : जम्मू-कश्मीर की पूर्व चीफ मिनिस्टर और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की 35 साल की बेटी इल्तिजा को 10 साल की वैलिडिटी वाला रेगुलर पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने इल्तिजा को अपने ऑफिस में बुलाया और उसे 10 साल की वैलिडिटी वाला रेगुलर पासपोर्ट सौंप दिया।
3 साल के स्पेसिफिक पासपोर्ट पर हाई कोर्ट में लगाई थी अर्जी
इसके पहले 5 अप्रैल को इल्तिजा को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पढ़ाई के लिए दो साल के लिए ‘कंट्री स्पेसिफिक पासपोर्ट‘ जारी किया गया था। पासपोर्ट 5 अप्रैल, 2023 से 4 अप्रैल, 2025 तक वैध था पासपोर्ट पर इस बारे में स्टैंप लगा था। इसके खिलाफ इल्तिजा ने करीब एक महीने पहले हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस CID ने पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, इसीलिए इल्तिजा को पासपोर्ट जारी नहीं किया जा रहा था। इल्तिजा ने पासपोर्ट के लिए अपनी एप्लीकेशन को मंजूरी नहीं मिलने के बाद फरवरी में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी। उनका पुराना पासपोर्ट दो जनवरी 2023 को एक्सपायर हो गया था। उन्होंने पिछले साल आठ जून को नए पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन दे दी थी। कोर्ट ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) को मामला देखने के निर्देश दिए थे। इसके बाद निर्णय लिया गया।