UP Update News, Lucknow, UPSSSC Lekhpal Result 2023, Cutoff Released : पिछले साल से लेखापाल बनने का इंतजार कर रहे परीक्षा दिए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेना चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आप भी लेखपाल की परीक्षा में शामिल हुए थे तो फटाफट इसकी आधिकारिक वेबसाइट यूपीएसएसएससी (UPSSSC) पर जाकर अपने परिणाम चेक कर लें।
परीक्षा के 9 माह के बाद आया रिजल्ट
आपको बता दें कि यूपी सरकार पिछले साल 2022 में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके बाद यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड के अनुसार पद से 15 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थियों को एग्जाम के लिए बुलाया था। इन उम्मीदवारों का एग्जाम 31 जुलाई, 2022 को कराया गया था। यूपीएसएसएसी ने करीब 9 महीने के बाद लेखपाल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
अब अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे दस्तावेज सत्यापन के लिए
लेखपाल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यूपीएसएसएससी पर अपने लॉग इन क्रेडेंशियल- पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपने रिजल्ट चेक कर लें। यूपीएसएसएससी ने 8085 पदों के लिए कुल 27,455 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। अब अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अभी तक इसकी तारीख नहीं घोषित की गई है।