Madhya Pradesh Update News, Nimach, Pelting On BJP Jan Aashirwad Yatra : मध्य प्रदेश में चंद महीनों के भीतर विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी उपलब्धियां के साथ मैदान में हैं, तो विपक्षी कांग्रेस भी सभी रणनीतियों के साथ सक्रिय है। कुछ दिनों से बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीमच जिले में निकल रही इस यात्रा पर अज्ञात लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे धरातल की असलियत करार दिया है।
चीता प्रोजेक्ट के कारण लोगों का विरोध
बताया जाता है कि बीजेपी द्वारा प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। मालवा निमाड़ी इलाके की यह यात्रा जब नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव से गुजर रही थी, तभी कुछ लोगों ने चीता प्रोजेक्ट के चलते आ रही समस्याओं को लेकर विरोध करते हुए पथराव कर दिया।
‘कांग्रेसियों ने किया हमला’
ग्रामीणों के इस पथराव में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल कई वाहनों के शीशे टूट गए। इस हमले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि इसमें कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबरा कर कांग्रेसियों ने नीमच में यात्रा पर हमला कर वाहनों में तोड़फोड़ की है। मैं कांग्रेस की हरकत की कड़ी निंदा करता हूं।”