National News Update, Mumbai, Penalty On Co-operative Urban Bank, Cyber Security Violations: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कड़ा कदम उठाते हुए साइबर नियमों के वायोलेशन को लेकर एक बैंक पर भारी जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने बताया कि साइबर ऑडिट और हैदराबाद पुलिस की जांच में बैंक की महत्वपूर्ण “खामियों” का खुलासा होने के बाद एपी महेश सहकारी बैंक पर 65 लाख रुपये का पेनल्टी लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, हैकर्स ने इस बैंक में सेंधमारी की थी। फिशिंग मेल के जरिए सिस्टम से जनवरी 2022 में 12.48 करोड़ रुपये निकाल लिए गए थे।
बैंक की महत्वपूर्ण खामियों का चला पता
हैदराबाद पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साइबर ऑडिट और पुलिस जांच में बैंक की महत्वपूर्ण खामियों का पता चला, जिसके कारण नियमों की अनदेखी हुई है। यह पहली बार है कि किसी बैंक के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि सभी बैंकों को इस तरह के नुकसान से बचने के लिए साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।
कर्मचारियों के सिस्टम से छेड़छाड़
एपी महेश को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक की ओर से साइबर धोखाधड़ी की घटना की सूचना देने के बाद एक मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने कहा कि आपराधिक मामले को फिशिंग ईमेल की एक चेन के माध्यम से अंजाम दिया गया था, जिन्हें चतुराई से छिपाकर बैंक कर्मचारियों को भेजा गया था। इसके साथ ही कर्मचारियों के सिस्टम से छेड़छाड़ की गई, जिससे साइबर अपराधों को बैंक के नेटवर्क तक पूरी पहुंच मिल गई।
पुलिस ने किया निलंबन का अनुरोध
हैदराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने आरबीआई गवर्नर को एक लेटर लिखा, जिसमें महत्वपूर्ण खामियों को उजागर किया गया और निलंबन का अनुरोध किया गया। हैदराबाद सिटी पुलिस ने मामले को आगे बढ़ाया, जिसके कारण आरबीआई ने एपी महेश सहकारी बैंक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।