National News Update, New Delhi, 2000 Note Exchange, Offer Given To Use : साल 2016 में 500 और हजार रुपए के नोटों को अचानक बंद करने के बाद नए 500 और ₹2000 के नोट बाजार में आए थे। हकीकत यह है कि ₹2000 के नोटों को छापना साल 2018 में ही आरबीआई ने बंद कर दिया था। अब इसे वापस लेने की घोषणा कर दी गई। 23 मई से सभी बैंकों की सभी शाखाओं में यह प्रक्रिया चालू हो गई है। इसके साथ ही यह खबर भी आ रही है कि बाजार में 2000 रुपए के नोट को खर्च करने के लिए अलग-अलग किस्म के ऑफर भी आ रहे हैं। दिल्ली में मीट शॉप ओनर ने 2000 रुपये के नोट पर 2100 रुपये का मीट देने का ऑफर दिया है। मध्य प्रदेश में एक कपड़ा व्यापारी ने ग्राहकों को ब्रांडेड कपड़े खरीद पर रोचक ऑफर की पेशकश की है।
इन नोटों को खपाने के तरीके
लोगों ने ₹2000 के नोट खपाने के कई तरीके खोज निकाले हैं। कोई पेट्रोल पंप पर फ्यूल भराने पर 2000 का नोट दे रहा है तो कोई ऑनलाइन खरीद पर कैश ऑन डिलीवरी पर 2000 का नोट दे रहा है। इसी तरह कुछ लोग 2000 रुपये के नोट से ज्वैलरी भी खरीद रहे हैं। कुछ लोगों ने घरेलू सामान खरीद का भुगतान के लिए 2000 के नोट खर्च किए हैं।
मीट और ब्रांडेड कपड़े खरीदने पर ऑफर
दिल्ली के जीटीबी नगर में मांस विक्रेता सरदार प्योर मीट शॉप ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर देने के लिए एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें कहा गया है कि ₹2,000 का नोट दें और ₹2,100 का मीट खरीदें। इस ऑफर वाले पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उधर, मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कपड़ा व्यापारी ने ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी पर 2000 का नोट लेने की पेशकश अपने ग्राहकों से की है।