Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PIOUS DEVOTION : अमरनाथ यात्रा के दौरान अब टेंटों में नहीं, सुंदर घरों में ठहरेंगे बाबा बर्फानी के भक्त, और भी…

PIOUS DEVOTION : अमरनाथ यात्रा के दौरान अब टेंटों में नहीं, सुंदर घरों में ठहरेंगे बाबा बर्फानी के भक्त, और भी…

Share this:

Devotion is known for its piousness. भक्ति अपनी पवित्रता के लिए जानी जाती है। धर्म कोई भी हो यदि उससे जुड़ी भावना में पवित्रता नहीं है, तो वह मानव हितकारिणी नहीं। कोरोना महामारी ने साल 2020 और 21 में सबकुछ को प्रभावित किया। सभी धर्मों के भक्तों को परेशानी हुई। हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का अपना खास महत्व है। कोरोना के लगभग नियंत्रित हो जाने के बाद इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए खास इंतजाम किया गया है। इस साल इस यात्रा के लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। 43 दिवसीय यात्रा 30 जून से शुरू होगी। इस बार यात्रा की खासियत यह होगी कि बाबा के भक्तों को टेंटों में नहीं, बल्कि सुंदर घरों में ठहराया जाएगा।

बर्फ हटाने का काम शुरू

तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कमर कस ली है। ऊंचाई वाली जगहों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू होगा। पवित्र गुफा के रास्ते में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बन रहे यात्री निवास का कार्य पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

श्रीनगर में पंथा चौक के पास ठहर सकते हैं 2050 यात्री

रामबन जिले में चंद्रकोट यात्री निवास का काम अंतिम चरण में है। इसमें एक बार में 3200 लोग ठहर सकेंगे। श्रीनगर में पंथा चौक के पास नए यात्री निवास पर काम चल रहा है। इसमें करीब 2250 यात्री को ठहराया जा सकेगा। इसके अलावा जम्मू में 3000 क्षमता वाले यात्री निवास परिसर का भी मेकओवर किया जा रहा है। अचानक मौसम खराब होने की स्थिति में पूरी यात्रा स्थगित नहीं होगी।

Share this: