Goa news : पिटबुल खतरनाक नस्ल का कुत्ता होता है। यह अपने मालिक के सिवा किसी की नहीं सुनता। अब तक पिटबुल से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब इससे जुड़ी नई घटना गोवा में हुई है। यहां पिटबुल ने एक मासूम की जान ले ली है। मिल रही खबर के अनुसार गोवा के अंजुना गांव में एक पिटबुल कुत्ते में 7 साल के मासूम बच्चे को मार डाला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बच्चों की मां सदमे में
पुलिस के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब प्रभास कलंगुटकर (7) अपनी मां के साथ टहल रहा था। दूसरी ओर खतरनाक नस्ल का कुत्ता पिटबुल भी वहां आ धमकता। बिना पट्टे के घूम रहे पिटबुल ने मासूम बच्चे पर अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान बच्चे को कुत्ते से छुड़ाने का कुछ लोगों ने प्रयास भी किया। लेकिन कुत्ते ने बच्चों को नहीं छोड़ा। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक सूरज गवास ने जानकारी देते हुए कहा कि कुत्ते के मालिक अब्दुल कादर ख्वाजा के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद घायल बच्चे को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित की मां दूसरे के घरों में काम करती हैं। इस घटना के बाद वह सदमे में आ गई है।
आक्रामक कुत्तों पर लगेगा प्रतिबंध?
इस घटना के बाद गोवा के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर ने कहा कि राज्य सरकार ने खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने की पहल की थी, लेकिन अदालत से इन कुत्तों के मालिकों को राहत मिल गई। मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के समक्ष यह मामला उठाएंगे। वह मुख्यमंत्री से ऐसे खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने की फिर से मांग करेंगे। ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे।