Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Plan For You : अब जान लीजिए योगी जी की येईडा क्या है, बनाएगी स्कूल-हॉस्पिटल और …

Plan For You : अब जान लीजिए योगी जी की येईडा क्या है, बनाएगी स्कूल-हॉस्पिटल और …

Share this:

Yogi New Plan For welfare Of Common People : येईडा यानी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के इच्छा के अनुरूप अपने अधिकार क्षेत्र के तहत क्षेत्र में हर क्षेत्र के 3 से 4 ब्लॉकों के लिए अस्पताल, स्कूल, दूध बूथ और बैंक्वेट हॉल स्थापित करने का फैसला किया है। अधिकारियों का दावा है कि इसकी शुरुआत शीघ्र होगी। येईडा के अधिकारियों के अनुसार, प्राधिकरण की इस योजना से पांच आवासीय कॉलोनियों सेक्टर 16, सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर 20 और 22डी में रहने वाले लोगों को अधिक लाभ होगा। अब जरा जानते हैं इसकी डिटेल।

25 स्कूल और अस्पताल

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येईडा) के अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि अपने प्रभुत्व के तहत आने वाले जो 104 ब्लॉक हैं। इसमें येईडा ने 25 स्कूल और अस्पतालों को लाने की योजना बनाई है। येईडा के इस कदम से आवासीय कॉलोनियों को तेज गति से बसने में काफी सहायता मिलेगी।

इस तरह मिलेगा लोगों को फायदा

इस योजना को लेकर येईडा के सीईओ की तरफ से कहा गया है कि सेक्टर 18 से लेकर सेक्टर 20 में करीब 300 लोगों ने पहले ही अपने भूखंड का जो ले आउट पास कर लिया है। इसके साथ ही निर्माण शुरू हो गया है। सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि निवासियों को नए अस्पताल और स्कूलों के साथ किसी तरह की परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

12वीं तक मिलेगी स्कूल में शिक्षा

प्राधिकरण के तहत बने स्कूलों में 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। सीईओ की तरफ से कहा गया है कि अस्पताल और स्कूल दूर-दाराज के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए लाभदायक हो सकते हैं। खासतौर से आपातकालीन स्थिति में लोगों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। येईडा ने यमुना एक्सप्रेसवे के अपने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की योजना बनाई है।

नोएडा मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी

सीईओ अरुण वीर सिंह की मानें, तो नोएडा के भीतर मेडिकल डिवाइस पार्क भी लगाया जा रहा है। पार्क को लेकर राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। यह पार्क लगभग 350 एकड़ जमीन पर बनेगा। इस पार्क को सेक्टर 28 में दो चरणों में स्थापित किया जाएगा।

Share this: