Platform Ticket Price decreased, Now Rs 10 rupees in place of 50 rupees, DRM can’t change rate : दिवाली और छठ को लेकर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने पर आपत्ति जताए जाने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 4 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाने का अधिकार वापस ले लिया। कई स्टेशनों के लिए अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 के बदले ₹10 में मिलेंगे।
रेलवे के नए फैसले ने राहत
बता दें कि इंडियन रेलवे ने 2015 में डीआरएम को इस उद्देश्य के साथ यह ताकत दी थी कि वे प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतें बढ़ाने पर निर्णय लें कि केवल आवश्यक यात्री ही स्टेशन पर पहुंचें और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ न हो। रेलवे के नए फैसले से अब त्योहारों पर डीआरएम प्लेटफॉर्म के टिकटों के रेट्स नहीं बढ़ा सकेंगे, जिससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दी जानकारी
मंत्रालय ने 4 दिसंबर को सर्कुलर जारी करते हुए कहा, ”..रेलवे मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को विशिष्ट आवश्यकताओं जैसे मेला, रैली आदि के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने के लिए शक्तियां सौंपी थीं। इसकी समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने के लिए डीआरएम को दी गई शक्ति को तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया माना जाएगा।”
14 रेलवे स्टेशन पर घटा टिकट का दाम
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “तत्कालीन डीआरएम को पावर देने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि संबंधित डीआरएम स्थानीय त्योहारों की तरह जब भी जरूरत हो, कॉल ले सकें।” यह फैसला उत्तर रेलवे (एनआर) द्वारा 14 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 50 रुपये से 10 रुपये तक बहाल करने के एक दिन लिया गया है।