24 April को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की धरती पर पहुंचे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद मोदी पहली बार यहां के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जड़ों में लोकतंत्र रचा बसा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आपके मां-बाप, दादा-दादी ने जिन दिक्कतों का सामना किया है. आपको वैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।’
पंचायती राज दिवस की दिलाई याद, 20 हजार करोड़ की दी सौगात
पल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज पंचायती राज दिवस है। यह गर्व का विषय है कि जम्मू-कश्मीर की जड़ों में लोकतंत्र रचा बसा है। यही वजह है कि मैं यहां से पूरे देश को संबोधित कर रहा हूं। उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकास की एक नई गाथा लिखने वाला है। मोदी ने कहा कि पिछले सात दशकों में जम्मू-कश्मीर में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट केवल 17 हजार करोड़ का था जो कि अब 38 हजार करोड़ रुपये हो गया है। पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा के कार्यकों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने सांबा ग्रामसभा की तारीफ की और कहा कि यह पूरे देश के लिए मिसाल है।