होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पीएम मोदी बोले – मेरे नाम से कोई घर नहीं, देश की बहनों के नाम से बनवा दिये घर

32d54390 0bc6 4759 a0c8 a3f118abdae8

Share this:

National news, PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को छोटा उदेपुर के बोडेली में आयोजित समारोह में जिले को 5206 करोड़ रुपये के प्रकल्पों की भेंट दी। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आदिवासी जनता के विकास सम्बन्धी कई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने अपने प्रचारक जीवन के दौरान छोटा उदेपुर के प्रवासों के संस्मरण सुनाये। उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय बाद बोडेली आये हैं, लेकिन पहले वह बारम्बार और त्योहारों पर अक्सर बोडेली आते थे। नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र किया और कहा कि इस पर देश की एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति की मुहर लगेगी।

प्रधानमंत्री ने कई संस्मरण सुनाए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उमरगाम से अंबाजी तक आदिवासी पट्टा के विकास की भेंट देने का उन्हें मौका मिला है। गुजरात के 22 जिलों और साढ़े 7 हजार ग्राम पंचायतों में वाईफाई पहुंचने का काम आज पूरा हुआ है। इंटरनेट की उत्तम सुविधा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलनेवाली है। छोटा उदेपुर, वडोदरा में बिताये अपने पुराने दिनों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कई संस्मरण सुनाये। 

साढ़े 7 हजार ग्राम पंचायतों में वाईफाई पहुंचाया

उन्होंने कहा कि अच्छे स्कूल व सड़कें बनी हैं। पानी की सुविधा मिलने लगी है। अच्छे मकान बने हैं। इतने कम समय में देशभर में 04 करोड़ से अधिक पक्का मकान बना दिये हैं। इसमें कोई बिचौलिया नहीं है। सीधे लोगों के खाता में पैसा जाता है। इस पैसे से लोगों को जैसा अच्छा लगता है, वे वैसा घर बनाते हैं। एक-एक घर डेढ़-डेढ़, दो-दो लाख रुपये में बना है। इसलिए हमारी गुजरात की लाखों बहनें अब लखपति दीदी बन गयी हैं। हमारे नाम का एक भी घर नहीं है, लेकिन देश की लाखों बेटियों के नाम घर कर दिया है। पानी के संकट को हमने चुनौती के रूप में लिया है। आज नल से जल आता है, ऐसी व्यवस्था की है।

मोदी ने गिनाए क्या-क्या हुआ विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्किल डवलपमेंट का काम हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नये-नये प्रयोग हो रहे हैं। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 02 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए अभियान चलाया। पहले बालकों को स्कूल छोड़ना पड़ता था, लेकिन पिछले 02 दशक से शिक्षा और स्किल डवलपमेंट के कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया। आदिवासी समाज के पट्टा में 05 नयी मेडिकल कॉलेज खोले गये। आदिवासी गांवों में वनधन केन्द्र खोले गये हैं।

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में साइंस सिटी का दौरा किया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में साइंस सिटी का दौरा किया। उन्होंने रोबोटिक्स गैलरी, नेचर पार्क, एक्वाटिक गैलरी और शार्क टनल का दौरा किया। इस अवसर पर प्रदर्शित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुबह का कुछ समय गुजरात साइंस सिटी के आकर्षक आकर्षणों को देखने में बिताया। शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से हुई, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है। यह देख कर खुशी हुई कि कैसे ये प्रौद्योगिकियां युवाओं में जिज्ञासा जगा रही हैं। मौके पर

प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates