National News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister Narendra Modi) 18 अक्टूबर को प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक पहली बार भारत में आयोजित हो रही है। बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। इसमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और इसके कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है।
इसके पहले 1997 में भारत में हुई थी बैठक
करीब 25 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक हो रही है। पहली बार भारत में साल 1997 में इंटरपोल महासभा की बैठक हुई थी। भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के समारोह के साथ नई दिल्ली में 2022 में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रायसी और महासचिव जुर्गन स्टॉक, सीबीआई निदेशक भी मौजूद रहेंगे।