Prime Minister (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल एक महत्वपूर्ण पत्र लिखा है पीएम ने इस पत्र में मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की है। 200 दिनों में किए गए कामों को सराहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए लिये गए निर्णय उनके ‘प्रभावी नेतृत्व’ को दर्शाते हैं। साथ ही गुजराती भाषा में भूपेंद्र पटेल को लिखे गए अपने पत्र में प्रधान मंत्री ने अपनी हाल ही में की गई गुजरात यात्रा के दौरान राज्य के लोगों द्वारा दिए गए स्नेह के लिए उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
गरीबों के कल्याण का काम
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की सराहना करते हुए पीएम ने लिखा कि ‘आपकी सरकार ने हाल ही में 200 दिनों की एक छोटी अवधि पूरी की है, लेकिन इतने समय में ही गरीबों के कल्याण और राज्य के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए जिस तरह का काम किया गया है, वह न केवल आपके प्रभावी नेतृत्व का एक उदाहरण है, बल्कि यह आपके दूरदर्शी दृष्टिकोण के बारे में भी बताता है।’ इस पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिले समर्थन और पार्टी के लिए लोगों के बीच विश्वास बनाए रखने की आवश्यकता का भी उल्लेख किया है।
भाजपा में लोगों का विश्वास
पीएम ने पत्र में कहा कि चार विधानसभा चुनावों के नतीजे इस बात का सबूत हैं कि देश भर के लोगों ने भाजपा में विश्वास बनाया है। ऐसे में यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम उनके विश्वास को बनाए रखें। पीएम मोदी ने अपने पत्र में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही ग्राम पंचायतों में विशेष रूप से महिलाओं की भूमिका और उनकी पहल को उल्लेखनीय और अनुकरणीय बताया।