PM Narendra Modi announced ‘Pradhan Mantri Suryodaya Yojana’ as soon as he returned to Delhi from Ayodhya, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दिल्ली लौटते ही ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करने की घोषणा की। योजना के तहत सरकार ने 01 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है।
हर भारतीय के घर की छत पर हो सोलर रूफ
प्रधानमंत्री मोदी ने रूफटॉप सोलर के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।’
उन्होंने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 01 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारम्भ करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।