National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी को अपने गुजरात दौरे के दौरान राज्य के लिए अनेक विकास कार्यों की सौगात ला रहे हैं। प्रधानमंत्री मेहसाणा में विभिन्न विभागों के 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम के दौरान मेहसाणा में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत भारतनेट चरण-2 के तहत 2042 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गुजरात फाइबर ग्रिड नेटवर्क का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 22 जिलों में फैले 35,264 किलोमीटर फाइबर नेटवर्क के साथ 8030 ग्राम पंचायतों को कवर किया गया है, जिन्हें 100 एमबीपीएस तक की हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जा रही है। नेटवर्क में बहुत ही कम अपग्रेडेशन करने के बाद इंटरनेट की गति को प्रति ग्राम पंचायत 1 जीबीपीएस तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के मुख्य अकादमिक भवन का लोकार्पण, ह्यूमन और बायोलॉजिकल साइंस गैलरी तथा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में आकार लेनेवाले गुजरात बायोटेक्नोलॉजिकल रिसर्च सेंटर (जीबीआरयू) के नए भवन का शिलान्यास भी किया जायेगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा।
रेलवे की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेहसाणा में 2300 करोड़ रुपये से अधिक के खर्च से तैयार रेलवे की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में राधनपुर-सामखियाली (134.30 किमी) सेक्शन, मेहसाणा-जगुदण (10.84 किमी) सेक्शन, मेहसाणा-जगुदण (10.89 किमी) नई ब्रॉडगेज लाइन तथा मेहसाणा-भांडू मोटी दाऊ (8.89 किमी) सेक्शन आदि शामिल हैं। राधनपुर-सामखियाली सेक्शन पालनपुर-सामखियाली (247.73 किमी) रेल लाइन के दोहरीकरण का हिस्सा है, जो कच्छ के रण, जोधपुर, बीकानेर और आबू रोड जैसे पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। परियोजनाओं के लोकार्पण से गुजरात के मेहसाणा, कच्छ, बनासकांठा, पाटण और अहमदाबाद के लोग लाभान्वित होंगे।
सड़क एवं भवन विभाग के अनुमानित 1700 करोड़ रुपये के विकास कार्य
प्रधानमंत्री सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत राज्य के सड़क एवं भवन विभाग (स्टेट आर एंड बी), राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और कैपिटल प्रोजेक्ट, गांधीनगर के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें 310 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 1400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। इस तरह, सड़क एवं भवन विभाग के कुल 1700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा।
वायु सेना स्टेशन डीसा के रनवे का लोकार्पण
बनासकांठा जिला के थराद हाईवे पर नानी गांव में बन रहे वायु सेना स्टेशन डीसा के लिए 394 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से रनवे तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। यह एयरबेस अंतरराष्ट्रीय सीमा से 130 किमी की दूरी पर स्थित है, जो देश की सुरक्षा के लिए रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण है। डीसा एयरफील्ड की स्थापना से भारत को पश्चिमी सीमा पर जमीन और समुद्र पर एक साथ ऑपरेशन चलाने के लिए सुरक्षित लॉन्च पैड मिलेगा। साथ ही, अहमदाबाद और वडोदरा जैसे अहम आर्थिक केंद्रों को एयर डिफेंस प्रदान करने में डीसा एयरफील्ड काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एयरफोर्स स्टेशन का निर्माण ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट (जीआरआईएचए) के मानदंडों का पालन करते हुए तथा पर्यावरण-अनुकूल टेक्नोलॉजी और ग्रीनफील्ड की अवधारणाओं का उपयोग कर किया जा रहा है।
जलापूर्ति विभाग के विकास कार्य
जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 1200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होने जा रहा है। इनमें माधवगढ़ से रायगढ़ पाइपलाइन और थराद से सीपू डैम पाइपलाइन का लोकार्पण तथा बालाराम-मलाणा पाइपलाइन और सतलासणा एवं खेरालु तहसील के तालाबों को भरने के लिए पाइपलाइन का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, 248 करोड़ रुपये के खर्च से जलापूर्ति विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 2100 करोड़ रुपये से अधिक की दो परियोजनाओं का शिलान्यास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 1685 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा ऊर्जा मंत्रालय की 612 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे।
उपरोक्त विकास कार्यों के अलावा, लगभग 507 करोड़ रुपये के शहरी विकास विभाग के 09 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, लगभग 108 करोड़ रुपये के आईएमडी-पर्यटन विभाग के 03 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 36 करोड़ रुपये के खर्च से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत समरस ग्राम पंचायतों का लोकार्पण भी किया जायेगा। इस तरह, प्रधानमंत्री मोदी मेहसाणा से गुजरात की जनता को 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे।