होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चिटफंड मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी को पांच दिनों की पुलिस कस्टडी

IMG 20220904 085649

Share this:

West Bangal news : सीबीआई के हाथों गिरफ्तार किए गए उत्तर 24 परगना के हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन राजू साहनी को विशेष अदालत ने पांच दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम साहनी को सीबीआई में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई में साहनी को शनिवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है। उससे सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी।

80 लाख रुपए नकद बरामद, पौने तीन करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले

मामले की जानकारी देते हुए सीबीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके गौड़ ने शनिवार को मीडिया को बताया कि शुक्रवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर कोलकाता समेत आठ स्थानों पर दबिश दी थी। छापेमारी के दौरान यह पता चला कि 8 स्थानों में से चार स्थान राजू साहनी से जुड़े थे। राजू साहनी के अलग-अलग ठिकानों से छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे। इसके अलावा 2.75 करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी सीबीआई को हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों में 56 कट्ठा भूमि के कागजात भी शामिल हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि सीबीआई की कार्रवाई के दौरान राजू साहनी के घर से एक पिस्टल और गोलियों से भरी मैगजीन भी बरामद की गई है। राजू साहनी का बैंक खाता थाईलैंड में भी है। उसमें भी लेन-देन के सुबूत सीबीआई को मिले हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates