Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चंदन तस्कर वीरप्पन का एनकाउंटर करनेवाले पुलिस अफसर को किया निलम्बित, 05 लाख की होगी कटौती

चंदन तस्कर वीरप्पन का एनकाउंटर करनेवाले पुलिस अफसर को किया निलम्बित, 05 लाख की होगी कटौती

Share this:

Police officer who encountered sandalwood smuggler Veerappan suspended, Rs 5 lakh to be deducted, Chennai news, Tamilnadu news : मशहूर चंदन तस्कर वीरप्पन का एनकाउंटर करके सुर्खियों में आये एएसपी वेल्लादुरई को अब रिटायर होने के ठीक एक दिन पहले निलम्बित कर दिया गया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि से नवाजे गये वेल्लादुरई पर हिरासत में हुई एक मौत के मामले में उन पर एक्शन लिया गया है। तमिलनाडु के गृह विभाग के निलम्बन आदेश में 06 जून, 2013 को शिवगंगा जिले के थिरुपाचेठी में कुमार उर्फ कोक्की कुमार उर्फ रामू की हिरासत में मौत में उसकी संलिप्तता का उल्लेख किया गया है। देर शाम जारी आदेश में कहा गया कि वेल्लादुरई को सेवानिवृत्त होने की अनुमति दी जायेगी, लेकिन राज्य मानवाधिकार आयोग के दो आदेशों के तहत उनके टर्मिनल लाभों में से 05 लाख रुपये काट लिये जायेंगे। एक आदेश में 03 लाख रुपये के मुआवजे की सिफारिश की गयी, जबकि दूसरे आदेश में 02 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिये गये। दोनों आदेश मद्रास हाई कोर्ट में लम्बित एक सम्बन्धित मामले के अंतिम निपटारे की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वेल्लादुरई तब चर्चा में आये थे, जब उन्होंने 2003 में मरीना बीच पर हिस्ट्रीशीटर अयोध्याकुप्पम वीरमणि की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share this: