राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध हुक्का बार और डांस बार पर दबिश दी। इस दौरान बार में मस्ती में मदहोश 63 युवकों और 18 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से नौ हुक्का,नौ हुक्का पाइप,नौ चीलम सहित अलग-अलग प्रकार के फ्लेवर जब्त किए है।
कई सामग्री भी जप्त की गई
छापेमारी को लेकर पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएसटी को चित्रकूट, गांधी नगर और सिंधी कैंप थाना इलाके में चल रहे अवैध डांस बार और हुक्का बार की सूचना मिली थी। इस पर एक टीम ने चित्रकूट थाना क्षेत्र में जगवार बार एंड किचन पर रेड मारी तो पता चला कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था। यहां पर बड़ी संख्या में युवा हुक्का पी रहे थे। इस दौरान सुनील मौर्या के कब्जे से 3 हुक्के, 6 हुक्का पाइप, 3 चीलम, 2 पैकेट सैफरन गोल्ड और 2 पैकेट पान मसाला जब्त कर गिरफ्तार किया गया।
डांस कर रही बार गर्ल पर पैसे लूटा रहे थे लोग
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स मौजूद हुक्का बार अप रेस्टोरेन्ट पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। यहां आरोपी रमेश नाथ गोस्वामी को 6 हुक्के और चीलम के साथ गिरफ्तार किया गया। सिंधी कैंप थाना क्षेत्र में चल रहे होटल ब्लू हेवन के क्लब यारा पहुंची तो उसने देखा कि यहां बार गर्ल्स नाच रही हैं। मौके पर पहुंची सीएसटी टीम ने डांस गर्ल्स को गिरफ्तार किया। साथ ही उन पर पैसा लुटा रहे लोगों को भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 18 युवतियां व 61 युवकों समेत होटल संचालक और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया । आरोपियों से पूछताछ कर सामने आया कि क्लब संचालक द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस के ही बार बालाओं को बुलाकर क्लब में डीजे की धुन पर डांस करवाया जा रहा था। ग्राहकों रुपए लुटा रहे थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि अगर अगली बार कोई पब या डांस बार में इस तरह की जानकारी मिली तो उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी।